महराजगंज: अन्तर्राज्यीय हिस्ट्रीशीटर, ईनामिया व पुलिस पार्टी पर हमला कर फरार तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार बरामदगी दो अदद अवैध तमंचा, चार अदद अवैध कारतूस व अवैध मादक पदार्थ एवं नगदी 20400/- रु0 एवं चोरी की मोटरसाईकिल बरामद, थाना कोतवाली जनपद महराजगंज जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी, चोरी के अभियोगो के अनावरण व अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 04.02.2022 को अमहवा केवटानी टोला मोड़ की पुलिया के पास से 03 नफर अभियुक्त क्रमशः 1.मनोज करवल उर्फ राहुल पुत्र मनोहर नि0 ग्राम किठुरी करवल कालोनी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र करीब 35 वर्ष संबंधित मु0अ0सं0 511/21 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद महराजगंज में लूट में वांछित तथा थाना मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़ से वांछित ( थाना कसया जनपद कुशीनगर से 25000/- का ईनाम ) 2. विनोद कुमार पासवान पुत्र मोतीलाल पासवान नि0 रामपुर सोहरौना थाना हाटा जनपद कुशीनगर उम्र 40 वर्ष 3. राजपाल पासवान पुत्र काली पासवान नि0 नया टोला जोराबगंज थाना कोढ़ा जनपद कटिहार (बिहार) उम्र 25 वर्ष को समय 04.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणों के पास से बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज पर क्रमशः मु0अ0सं0 43/22 धारा 307,34,411 भादवि, मु0अ0सं0 44/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 45/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 46/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*संक्षिप्त विवरण-*
आज दिनांक 04.02.20220 को थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जूर्म जरायम के अमहवा चौराहे पर मामूर थे कि स्वात टीम प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व सर्विलांस सेल प्रभारी मय हमराह उपस्थित आये । अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चर्चा करने लगे । उसी दौरान अमहवा की तरफ से एक मोटरसाईकिल आती हुई दिखाई दी । पुलिस वालो को देखकर गाड़ी की गति तेज कर देने से पुलिस वालों ने रुकने का ईशारा किया तो भागने लगे । पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो पीछे बैठे व्यक्ति नें पुलिस टीम पर फायर कर दिया । उसी दौरान उनकी मोटरसाईकिल स्लीप कर गयी । पुलिस टीम नें तत्काल कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल पर सवार तीनो व्यक्तियो को पकड़ लिया ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगो के पास अवैध असलहा व नाजायज गांजा है। जिसके पकड़े जाने की डर की वजह से हम लोग भाग रहे थे और बचने के उद्देश्य से आप लोगो को जान से मारने की नीयत से फायर कियें थे । पकडे गये तमंचा लिये पहले व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मनोज करवल उर्फ राहुल पुत्र मनोहर नि0 ग्राम किठुरी करवल कालोनी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र करीब 35 वर्ष बताया । मौके पर तमंचे को कब्जे में लेकर चेक किया गया तो तमंचे के अन्दर फायरशुदा कारतूस 315 बोर था । विधिवत् जामातलाशी ली गयी तो पैन्ट की जेब से 01 अदद कीपैड मोबाईल व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 500 रु0 के 39 नोट, 100 रु0 के तीन नोट कुल 19800/- रु0 नगद बरामद हुआ तथा बताया कि दिनांक 09.11.2021 को बांसपार बेजौली से लड़की से लगभग 4.5 लाख रुपये की छिनैती की थी । जिसमें से 19800/-रु0 शेष बचे थे तथा छिनैती में इस्तेमाल गाड़ी को नेपाल ले जाकर बेच दिया । उक्त छिनैती की घटना को अकेले ही मेरे द्वारा अंजाम दिया गया था । अभियुक्त मनोज करवल उर्फ राहुल करवल ने बताया कि पुलिस पर फायर करने की घटना को हमलोगो द्वारा जनपद फतेहगढ़ के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद व जनपद कुशीनगर में भी कर चुके है।
दुसरे व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम विनोद कुमार पासवान पुत्र मोतीलाल पासवान नि0 रामपुर सोहरौना थाना हाटा जनपद कुशीनगर उम्र 40 वर्ष बताया । जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से कीपैड मोबाईल (लावा व सैमसंग) व कुल 350/- रुपये बरामद हुए । तीसरे व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम राजपाल पासवान पुत्र काली पासवान नि0 नया टोला जोराबगंज थाना कोढ़ा जनपद कटिहार (बिहार) उम्र 25 बताया। जामातलाशी ली गयी तो उसके बैग से से 1.400 किलोग्राम गांजा व एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद एक अदद एन्ड्रायड मोबाईल वीवो कम्पनी का व 300/- नगद बरामद हुआ । घटना में प्रयुक्त बाईक के बारे में पूछा गया तो बताये कि जनपद बेतिया राज्य बिहार से चोरी कर इस्तेमाल कर रहे थे ।
*आपराधिक इतिहास-*
*विनोद कुमार पासवान पुत्र मोतीलाल पासवान नि0 रामपुर सोहरौना थाना हाटा जनपद कुशीनगर*
1.मु0अ0सं0 43/19 धारा 379 भादवि थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं044/19 धारा 379 भादवि थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं0 45/19 धारा 379,411,413,420,467,468 भादवि
4. मु0अ0सं046/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
5. मु0अ0सं0400/21 धारा 379 भादवि थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर
6. मु0अ0सं0479/21 धारा 307, 411,413 भादवि थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर
7. मु0अ0सं0 86/2006 धारा 392 भादवि थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज
8. मु0अ0सं0 282/15 धारा 2बी (2)/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद बुलंदशहर
7. मु0अ0सं0 693/14 धारा 120बी, 395,412 भादवि थाना कोतवाली जनपद बुलंदशहर
8. मु0अ0सं0 717/14 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बुलंदशहर
9. मु0अ0सं0 314/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद कुशीनगर
10 मु0अ0सं0 390/19 धारा 307,41,411,413 भादवि थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
11. मु0अ0सं0 392/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
12.मु0अ0सं0 524/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
13. मु0अ0सं0 43/22 धारा 307,34,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
*मनोज करवाल उर्फ राहुल पुत्र मनोहर नि0 ग्राम किठुरी करवल कालोनी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती*
1. मु0अ0सं0 43/22 धारा 307,34,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
2.मु0अ0सं0 44/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
मु0अ0सं0380/11 धारा 392 भादवि थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी
मु0अ0सं0 1817/11 धारा 457,380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बस्ती
मु0अ0स0 1459/11 धारा 392,411 भादवि थाना हरैया जनपद बस्ती
मु0अ0सं0 09/12 धारा 307 भादवि थाना हरैया जनपद बस्ती
मु0अ0सं0 11/12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हरैया जनपद बस्ती
मु0अ0सं- 206/12 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना हरैया जनपद बस्ती
मु0अ0सं0644/13 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कैन्ट जनपद फैजाबाद
मु0अ0सं0867/11 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती
मु0अ0सं0253/17 धारा 392,411 भादवि थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी
मु0अ0सं0504/17 धारा 392,411 भादवि थाना कैन्ट जनपद वाराणसी
मु0अ0सं0652/17 धारा 392,411 थाना कैन्ट जनपद वाराणसी
मु0अ0सं0173/20 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़( पुलिस पार्टी पर हमला कर अब तक फरार)
मु0अ0सं0290/21 धारा 392 भादवि थाना कसया जनपद कुशीनगर (अब तक फरार , रु0 25000/- का ईनाम घोषित)
*राजपाल पासवान पुत्र काली पासवान नि0 नया टोला जोराबगंज थाना कोढ़ा जनपद कटिहार (बिहार)*
मु0अ0सं0337/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया
मु0अ0सं0485/19 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया
मु0अ0सं0612/19 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया
मु0अ0सं0613/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद देवरिया
मु0अ0सं0747/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद देवरिया
मु0अ0सं0136/19 धारा 392 भादवि थाना सलेमपुर देवरिया
मु0अ0सं0 43/22 धारा 307,34,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 अदद तमंचा 0315 बोर
2. 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
3. एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
4. एक अदद तमंचा 12 बोर
5. दो अदद जिंदा कारतूस 12
6. 1.4 किग्रा गाजा
8. नगदी रूपया 19800 लूट का
9. जामा तलाशी 650 रुपया
10. 04 अदद मोबाइल
11. चोरी की मोटरसाईकिल (होण्डा लियो)
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.रवि कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना-कोतवाली जनपद-महराजगंज,
2.नि0 रामआशीष सिंह यादव प्रभारी स्वाट टीम
3.उ0नि0 अनघ कुमार यादव प्रभारी सर्विलांस टीम
3. उ0नि0 हेमचन्द्र चतुर्वेदी
4.उ0नि0 दिनेश कुमार
5.उ0नि0 अभिषेक सिंह
6.उ0नि0 मनोज यादव
7.हे0का0 रंजीत पाण्डेय
8.हे0का0 वेदप्रकाश यादव
9.दिपेन्द्र सिंह मल्ल
10.हे0का0 रामभरोस यादव
11.हे0का0 विद्यासागर
12.हे0का0 अजय कुमार यादव
13.हे0का0 धनन्जय सिंह
14.हे0का0 संजय सिंह
15.हे0का0 विनीत कुमार
16.का0 शैलेन्द्र तिवारी
17.का0 अजय कुमार शर्मा
17.का0 राजेश यादव
19.का0 राजीव यादव
