2021 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है. इस साल साहित्य का नोबेल तंजानिया के अब्दुलराजाक गुरनाह को दिया गया है. गुरनाह का जन्म जंजीबार में सन् 1948 में हुआ. उनका जीवन हालांकि यूनाइटेड किंगडम और नाइजीरिया में बीता है.
बता दें कि अब्दुलराजाक गुरनाह अंग्रेजी भाषा में लिखते हैं. उनका मशहूर उपन्यास Paradise है. इसे साल 1994 के लिए बुकर प्राइज भी मिला था. गुरानाह फिलहाल यूके में रहते हैं और केंट यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं. गुरनाह की 10 नॉवेल पब्लिश हो चुकी हैं और उन्होंने कई शॉर्ट स्टोरीज भी लिखी हैं.
