सरकार भानु प्रताप तिवारी
रतनपुर/नौतनवा/महराजगंज
महराजगंज: एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पूरी योजनाओं के लेकर विकाश की नदिया बहा रही है वही दूसरी तरह पी डब्लू डी के कुछ जिम्मेदार लोग अपने कामो में कुछ इस प्रकार ब्यस्त है कि उनका नजर जनपद महराजगंज के नौतनवां तहसील क्षेत्र के बरगदवा बाजार के तरफ नही दिखाई दे रहा था वही नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बरगदवा मेन चौराहे से होकर इंटर कॉलेज व मेन बार्डर को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से जो छतिग्रस्त हो गया था उसका शिलान्यास करके तत्काल कार्य चालू करने का दिशा निर्देश दियाl

आपको बताते चले कि उपरोक्त रास्ते से स्कूल के बच्चो को काफी मुसीबतों का सामना उठाना पड़ रहा था तथा ब्यापारीयो को भी काफी मसक्कत झेलना पड़ रहा था और जैसे ही इस मामले को विधायक के कानों तक पहुचा वह तत्काल उस रास्ते का शिलान्यास कर मरम्त करने का सख्त निर्देश दिया l