हेलीकॉप्टर क्रैश: तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल (सीडीएस) बिपिन रावत को ले जा रहा बुधवार दोपहर को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग सवार थे।
हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11.15 बजे लोकसभा और 12 बजे राज्यसभा में विमान हादसे पर वक्तव्य देंगे। सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य 11 मृतकों के शव बृहस्पतिवार को तमिलनाडु से दिल्ली आएंगे।
तमिलनाडु में हुए हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य कर्मियों के निधन पर पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जनरल रावत के योगदान को याद किया। शोक जताने वालों में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, असम और नगालैंड के राज्यपाल जगदीश मुखी, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब, त्रिपुरा के राज्यपाल, एसएन आर्या, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग, मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह शामिल हैं।
