मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसामीर के सिवान में शनिवार की सुबह आम के पेड़ से लटकी हुई एक युवक की लाश मिली । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया ।
इस सम्बन्ध में सिंदुरिया थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने बताया कि मृत युवक की पहचान ग्राम पंचायत नदुआ निवासी ऋषि चौहान पुत्र रत्तन चौहान उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई है । जो अपने ससुराल मोरवन में रहकर राजगीर मिस्त्री का काम करता था । सोमवार की सुबह परसामीर के सिवान में ग्रामीणों ने जब आम के पेड़ से लटकी हुई युवक की लाश को देखा तो तत्काल सिंदुरिया थाने को सूचना दी । फिर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा बनवाकर उसे पोस्टमार्टम हेतु महराजगंज भेज दिया । उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।
