महराजगंज: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना परसामलिक पुलिस ने शनिवार को ग्राम छितवनिया क्षेत्र से 4 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद की है।
यह बरामदगी पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के अंतर्गत की गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए उक्त खाद को कब्जे में लिया और कस्टम अधिनियम की धारा 113 के तहत मामला दर्ज किया गया।
बरामद माल को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस द्वारा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
प्रमुख तथ्य:
बरामद माल: 4 बोरी भारतीय यूरिया खाद
धारा: 113 कस्टम अधिनियम
स्थान: ग्राम छितवनिया, थाना परसामलिक
तारीख: 19 जुलाई 2025
पुलिस का कहना है कि सीमा क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, और इस तरह की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

