फरेंदा: साइबर सेल टीम फरेंदा ने अपनी तत्परता और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित को न्याय दिलाया है। आनंद नगर, फरेंदा निवासी शिव वर्मा से साइबर ठगों ने 37,905 रुपये की ठगी की थी। साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी राशि सफलतापूर्वक वापस करा दी।
इस कार्रवाई के बाद पीड़ित शिव वर्मा ने फरेंदा पुलिस और साइबर सेल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता और सहयोग से न केवल उनकी आर्थिक हानि की भरपाई हुई, बल्कि पुलिस पर उनका विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
फरेंदा पुलिस और साइबर सेल टीम ने आमजन से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

