कोरोना महामारी के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बैठक में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी गुरुवार को रद्द कर दी गई.
बैठक में प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल थे. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 26 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था.
बता दें कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ऐलान किया कि 10वीं के बाद अब 12वीं की परीक्षा भी रद्द की जा रही है. 10वीं के लिए 9वीं की परीक्षाओं के साथ ही 10वीं प्री बोर्ड की परीक्षा के परिमाण के औसत के अंक दिए जाएंगे.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए संकेत दे दिए थे कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं भी अब नहीं होंगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा CBSE बोर्ड परीक्षाएं स्थगित किए जाने के बाद से कई स्टेट बोर्ड भी अपने 12वीं के एग्जाम रद्द कर चुके हैं. मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड और हरियाणा बोर्ड ने अपने 12वीं के एग्जाम रद्द कर दिए हैं.