Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: भाटपार रानी में यूथ ब्रिगेड के मासिक बैठक श्री अभिषेक उपाध्याय व विधान सभा अध्यक्ष फजले मसूद के नेतृत्व में बैठक की गई

देवरिया: भाटपार रानी में यूथ ब्रिगेड के मासिक बैठक श्री अभिषेक उपाध्याय व विधान सभा अध्यक्ष फजले मसूद के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमें संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया | बैठक को संबोधित करते हुए आदरणीय अभिषेक उपाध्याय जी ने कहा कि नौजवानों और कार्यकर्ताओं के बल पर सपा 2022 में विधानसभा सभा चुनाव में सत्ता में वापसी करेगी | युवा कार्यकर्ता पार्टी का रीढ़ होता हैं , उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ता पार्टी के नीतियों का प्रचार प्रसार करे |

बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी बनकटा के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव जी ने कहा कि युवाओं का सम्मान समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है. फजले मसूद ने कहा कि यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता गाँव- गांव जाकर समाजवादी पार्टी के नीतियों का प्रचार प्रसार करे ताकि अखिलेश यादव पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर विकास के नये आयाम स्थापित करे.

बैठक में उपस्थित -फजले मसूद, नसीम अहमद, डॉ. के. के. मिश्रा, बजरंगी राय, शेख सहाबुद्दीन, हर्ष राय, शिव नाथ यादव, आदित्य सिंह मोनु, प्रकाश पांडेय, मुकेश यादव, राकेश शर्मा, आदर्श तिवारी, जियाउलहक, राकेश गौण, गणेश जायसवाल, पुनीत तिवारी, अमित यादव, लड्डन खान, भीम पांडेय,अभिषेक, सिद्धान्त मिश्रा, शाहिल सिद्दीकी, अखिलेश यादव आदि युथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे..

Most Popular