ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Nykaa का IPO शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ. कंपनी का शेयर मार्केट में डेब्यू इतना धमाकेदार रहा कि कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ के पार हो गया. यही नहीं, कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. नायर के पास कंपनी के लगभग आधे शेयर हैं, जिनकी कीमत अब 6.5 बिलियन डॉलर हो चुकी है. नायर आज के आईपीओ लिस्टिंग के बाद भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन चुकी हैं.

बता दें कि Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली पहली ऐसी यूनिकॉर्न कंपनी है, जिसका नेतृत्व महिला हाथों में है. नायिका का आईपीओ तीन दिन के लिए खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था. आईपीओ में ऑफर को 82 गुना बार सब्सक्राइब किया गया. कंपनी के 2,64,85,479 शेयरों के ऑफर पर 2,16,59,47,080 शेयरों की बिडिंग आई. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 5,352 करोड़ जुटाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *