Uttar Pradesh

पत्रकार एकता समन्वय समिति की बैठक संपन्न पत्रकार उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही करें शासन= विश्वामित्र मिश्र

भाटपार रानी( देवरिया) भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टीकमपार में पत्रकार एकता समन्वय समिति तहसील इकाई भाटपार रानी की बैठक तहसील अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई तथा संचालन संजय कुमार गुप्ता ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में पधारे पत्रकार एकता सामान्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी भी पत्रकार साथी के साथ उत्पीड़न का समस्या है तो वह संगठन को अवगत कराएं संगठन पत्रकार हित के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने हेतु सदैव तत्पर रहेगा । पत्रकार समाज का आईना होता है हमारे पत्रकार साथी सदैव समाज में घटित समस्याओं को प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय सलाहकार श्रीराम शर्मा ने कहां की आज की पत्रकारिता खासकर ग्रामीण अंचलों में पत्रकारिता का कार्य बहुत कठिन है बावजूद हमारे पत्रकार साथी इस कार्य को विषम परिस्थितियों में भी संपादित करने का कार्य करते हैं और वहां की जन समस्याओं को अपने लेखनी के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। संगठन के तहसील अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि पत्रकार साथी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ बेखौफ रूप से पत्रकारिता का कार्य करें। तहसील संरक्षक डॉ वेद प्रकाश तिवारी ने संगठन के नीतियों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि संगठन का कार्य निष्पक्षता के साथ सभी लोग करें। उक्त बैठक में पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीष बरनवाल केंद्रीय कमेटी के सदस्य मनोज सिंह चौहान तहसील प्रभारी प्रकाश गुप्ता तहसील सह प्रभारी विमलेश यादव मीडिया प्रभारी दिव्यांशु मौर्य उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष दुर्गेश्वर सोनी उपाध्यक्ष तबरेज आलम संगठन मंत्री अफजाल अंसारी पत्रकार अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top