महराजगंज
सिंदुरिया
कोठीभार थाना क्षेत्र ग्राम कैमी सरोज देवी ने तहरीर दी। सरोज ने बताया कि हमारी शादी नौ वर्ष पूर्व दिलीप पुत्र शिवनाथ निवासी भेड़िया के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।30अक्टूबर 2024 को ससुराल में ससुर,सास व पति मार पीट कर दहेज मांगने लगे । मेरे द्वारा बार-बार अपने ससुर,सास व पति से गुहार लगाती रही कि मुझे मत मारो लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।जबकि मेरे पिता द्वारा अपने हैसियत के हिसाब से दहेज व घरेलू सामान सहित हमारी विदाई किया था।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पीड़िता के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।