महराजगंज

सिंदुरिया
थाना क्षेत्र के अमतहां में शिवांगी (22) नाम की एक लड़की ने शुक्रवार की शाम अपने घर में साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। शिवांगी आई. टी.एम चेहरी से बी. एस. सी. ओटी से टेक्नीशियन की छात्रा थी। उसी के साथ रोहित नाम का लड़का निवासी वर्धा फहीम थाना पनियरा भी पढ़ता था। फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार हो गया। और दोनों प्रयाग में एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर लिए।

शादी करने के बाद रोहित शिवांगी को लेकर अपने घर आया, लेकिन परिजन लड़की विजातीय होने से घर में घूसने नहीं दिया। और बाद में कुछ आपसी सुलह समझौता पकड़ी चौकी पर हुआ। उसके बाद जब शिवांगी ससुराल गई तो फिर घर में घुसने नहीं दिया गया और ससुर द्वारा दस लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग की गई और रोहित और शिवांगी रैन बसेरा में रहें । और उसी रात शिवांगी को मारकर बहादुरगढ फरेंदा क्षेत्र में फेंक दिया गया।

वीडियो यहां 👇👇👇👇 देखें….

होश आने पर दूसरे दिन 12-3-2024 को कोतवाली महराजगंज में अपने ससुर राम ध्यान गुप्ता, सास गुजराती, देवर कमलेश, ननद पूजा, पति रोहित के विरुद्ध हरेलू हिंसा आदि गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करा दिया। अभी इसका विवेचना चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार के शाम महराजगंज से आयी और परेशान थी कुछ किसी से कुछ बोलीं नहीं कुछ नाश्ता कर कमरे में गई और फाटक बंद कर उसके पीछे बांस की बल्ली लगा दी और उपर बांस रखा हुआ था साड़ी के फंदे से लटक गई।

परिजन के कहने पर फाटक नहीं खुला तब दिवाल तोड़कर अंदर गए और फंदे से उतारें तब तक मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि लड़की के पिता के द्वारा ससुराल पक्ष के विरुद्ध तहरीर दी गई है जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *