पाकिस्तान: महंगाई और बिजली संकट का सामना कर रहा पाकिस्तान पानी के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत करेगा, सिंधु जल समझौते के तहत जलविद्युत परियोजना पर चर्चा के लिए पाकिस्तानी दल दिल्ली आएगा। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भारत पहुंचेगा। इस दौरान दोनों पक्षों में सिंधु जल समझौते के तहत प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा की संभावना है।
इस बैठक के दौरान दोनों पक्ष बाढ़ की अग्रिम सूचना और सिंधु जल के स्थायी आयोग की वार्षिक रिपोर्ट पर भी चर्चा कर सकते हैं। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 1,000 मेगावाट क्षमता की पाकुल दुल पनबिजली योजना पर भी बात हो सकती है।
पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्त सैयद मेहर अली शाह ने कहा, यह 118वीं द्विपक्षीय बैठक होगी। इससे पहले दोनों देशों के बीच इसी साल दो से चार मार्च तक तीन दिवसीय वार्ता हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल ऐसी किसी भी जलविद्युत परियोजना का दौरा नहीं करेगा, जिसका निर्माण झेलम व चिनाब जैसी नदियों पर किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल वाघा बॉर्डर के रास्ते से भारत आएगा जहां दोनों देश पीसीआईडब्ल्यू का आयोजन करेंगे। एक जून को यह दल पाकिस्तान वापस लौट जाएगा। पाकिस्तान के कई हिस्सों में खूब बिजली कटौती हो रही है। कई बिजली संयंत्र तय क्षमता के अनुरूप विद्युत उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। इससे यह संकट उत्पन्न हो गया है।
