India

भाभी दे बैठी देवर को दिल, फेसबुक पर पोस्ट की तस्वीरें

झारखंड में एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी खुशी-खुशी छोटे भाई से करा दी. दरअसल विवाह के बाद महिला को पति के छोटे भाई से प्यार हो गया. छोटे भाई और पत्नी के संबंधों की जानकारी जब पति को हुई तो उसने अपनी सहमति से दोनों की शादी करा दी.

मामला गिरिडीह जिले में तिसरी प्रखंड के लचकन गांव का है. शख्स की पत्नी अचानक बिना बताए सूरत जा पहुंची. यहां उसका पति और देवर काम करते थे.

महिला सूरत में पति के यहां जाने के बजाय अपने देवर का पास जा पहुंची. महिला विवाह के बाद से ही उसे प्यार करने लगी थी. इसके बाद देवर और भाभी के बीच नाजायज़ रिश्ते बन गए और साथ में दोनों की तस्वीरें फेसबुक पर भी खूब वायरल हुईं.

जब पति को इस बात की जानकारी हुई तो वो अपने भाई के घर जा पहुंचा, जहां वो उसकी पत्नी रह रही थी. शख्स ने यहां भाई और पत्नी से बात की और उनका पक्ष जानना चाहा. दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का अपना फैसला सुना दिया.

इसके बाद उसने अपनी पति और भाई की शादी करा दी और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कर दीं. तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. विवाह के बाद महिला के पहले पति ने बताया कि पत्नी गांव में उसके भाई को पसंद करती थी. मुझे इसकी जानकारी हुई मैंने दोनों के बीच ना आने का फैसला करते हुए शादी करा दी.

Most Popular