सोनाली फोगाट हत्याकांड: हरियाणा सरकार ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले की सीबीआई जांच के लिए गोवा सरकार को सोमवार को पत्र लिख दिया था।भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए गोवा पुलिस की दो सदस्यीय टीम मंगलवार (30 अगस्त) को हरियाणा पहुंचेगी।
पुलिस इंस्पेक्टर थेरोन डिकोस्टा और पीएसआई फ्रांसिस की टीम गोवा से रवाना हो चुकी है। गोवा सरकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सोनाली की हत्या से जुड़ी गोपनीय रिपोर्ट भेज चुकी है। उत्तरी गोवा के एसपी शोभित सक्सेना ने कहा है कि दो सदस्यीय टीम हत्या मामले में आगे की जांच करेगी। सूत्रों के अनुसार हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान को साथ लाया जा रहा है। इन्हें तीन जिलों में ले जाकर जांच करने की सूचना है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि वह अपनी पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के सीएम को हमने गोपनीय रिपोर्ट भेजी है, उनसे फोन पर बात भी की है। हमारे और हरियाणा के डीजीपी की भी इस मामले पर बात पर हो रही है।
सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा पुलिस ने केस हिस्ट्री तैयार कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार सोनाली को उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर सांगवान ने ही ड्रग्स देकर मारा है। सुधीर ने 12 हजार रुपये में मेथामफेटामाइन ड्रग्स खरीदी थी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनके राज्य की पुलिस मामले की सही दिशा में जांच कर रही है। हरियाणा सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) सौंपी जाएगी।
