जनपद महराजगंज में पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध तस्करी विरोधी अभियान के तहत महराजगंज पुलिस और SSB की संयुक्त टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई: अवैध नशीली दवाओं के साथ तस्कर गिरफ्तार
थाना नौतनवां पुलिस और 66वीं वाहिनी SSB की संयुक्त टीम ने 10 जुलाई 2025 को एसएसबी रोड डण्डा नदी पुल पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर तस्कर श्यामदेव गुप्ता (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र विद्या गुप्ता, निवासी सिरौली, थाना निचलौल को गिरफ्तार किया।
बरामदगी:
245 एम्पुल BUPRENORPHINE INJECTION IP
245 एम्पुल CEREJACK DIAZEPAM INJECTION IP
245 एम्पुल ABBOTT PROMETHAZINE HYDROCHLORIDE INJECTION
05 कैप्सूल PROXYCO SPAS
02 एंड्रायड मोबाइल फोन
₹810 नकद
विधिक कार्रवाई: आरोपी के खिलाफ थाना नौतनवां में मु.अ.सं. 112/2025, धारा 8/21/23 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।

