महराजगंज
सिंदुरिया
मिठौरा विकास खण्ड के ग्राम सभा पिपरा नारायण में पकड़ियार से पिपरा नारायण जाने वाले रोड़ के बगल में मंठ्हिया पोखरी पर आर आर सी भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें सेम ईंट का प्रयोग किया जा रहा है तथा गिट्टी की क्वालिटी भी बहुत ही खराब है। सफेद गिट्टी जो रोड़ में उपयोग किया जाता है उसका उपयोग हों रहा है। जिसमें ग्रामीण गिरेजेश पटेल, गंगोत्री चौबे, युगल किशोर , रविन्द्र पटेल ने एतराज जताया है। इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि जांच करा कर सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।