दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। स्टेन ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। बताने के लिए बहुत सारी खट्टी मीठी यादें हैं। परिवार से लेकर टीम के साथियों तक, पत्रकारों से लेकर प्रशंसकों तक सभी का धन्यवाद।’ स्टेन ने आगे कहा, ‘ट्रेनिंग, मैच, ट्रैवल, जीत, हार, खुशी और भाईचारे के 20 साल हो गए हैं। धन्यवाद देने के लिए बहुत सारे चेहरे हैं।’
उल्लेखनीय है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वन-डे और 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं साल 2004 में टेस्ट से डेब्यू किया था। इस तेज गेंदबाज ने 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। बता दें कि स्टेन काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2019 में खेला था।
