महराजगंज: दिनांक 25/06/2024, समय – 14:05 बजे, ए समवाय मुख्यालय, सोनौली से सहायक उपनिरीक्षक/सामान्य- मोहन कुमार के नेतृत्व में आरक्षी/सामान्य- वी. मलाई सेल्वम, आरक्षी/सामान्य-रतन रॉय, आरक्षी/सामान्य- राहुल एवं वन विभाग के अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोंड के साथ एक संयुक्त विशेष गश्ती दल रवाना हुआ। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि श्यामकाट गांव में रोहिणी नदी के किनारे से गुजरने वाले हैं। संयुक्त गश्ती दल श्यामकाट गांव के पास छिपकर नदी के किनारे पहुंचा।

कुछ देर इंतजार करने के बाद एक व्यक्ति हाथ में बोरा लिए भारतीय क्षेत्र की ओर से आता दिखाई दिया। संयुक्त गश्ती दल के पास आने पर रुकने का इशारा किया लेकिन दल को देखकर वह व्यक्ति नेपाल की ओर भागने लगा लेकिन गश्ती दल ने उसका पीछा किया और उसे घेरकर पकड़ लिया।

मौके पर जाकर बोरे की जांच की गई जिसमें (1) कछुआ 32 नग उपरोक्त सामान सहित दिनांक 25/06/24 को 16:30 बजे बरामद हुआ।
पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम छोटू मल्लाह पुत्र गुरुचरण उम्र 20 वर्ष ग्राम- झिंगटी, पोस्ट झिंगटी, थाना बरगदवा, जिला महराजगंज, उत्तर प्रदेश बताया।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फर्द तैयार कर सभी संबंधितों के हस्ताक्षर लिए गए तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पूर्णतः पालन किया गया तथा सम्पूर्ण सामान व व्यक्ति को दिनांक 25/06/24 को वन रेंज उत्तर चौक पर ले जाकर सुपुर्द कर दिया गया।
