महराजगंज सिंदुरिया
मिठौरा विकास खण्ड के ग्राम सभा बरवा सोनिया निवासी गिरेजेश ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि हमारे गांव के कोटेदार द्वारा प्रति राशन धारक को 1.9 किलो कम राशन दिया जा रहा है। सितम्बर माह में मेरे द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो कोटेदार द्वारा मुझे राशन देने से मना कर दिया और दौड़ाता रहा।
अक्टूबर माह में 12 अक्टूबर को जब राशन लेने गया तो लगभग दो किलो कम राशन दिया जा रहा था जिसका मेरे द्वारा वीडियो बनाया गया है। कोटेदार द्वारा इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 22 लोगो को सितम्बर में राशन नहीं दिया हूं। तुम हमारे अधिकारी नहीं हो मैं बाल्टी में रखकर वजन करुंगा। वीडियो बनाने से नाराज कोटेदार अपने तीनों लड़कों सहित हमारे दरवाजे पर आकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी दी कि जहां जाना हों जाओ।
इस संदर्भ में जिला पूर्ति अधिकारी ए0 पी0 सिंह ने बताया कि जांच कर सम्बंधित कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।