– सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पतरेगवां गांव के पास हुई दुर्घटना
– सड़क किनारे टहल रहे दोनों वृद्ध हुए दुर्घटना के शिकार
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के पतरेगवां स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने महराजगंज-निचलौल रोड पर वृहस्पतिवार को सुबह छह बजे सड़क किनारे टहल रहे दो वृद्ध व्यक्तियों को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्स्कों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ग्राम सभा पतरेगवां निवासी 70वर्षीय मेवालाल व 65वर्षीय नंदलाल महाराजगंज-निचलौल मार्ग पर सुबह टहल कर वापस आ रहे थे। अभी वे प्राथमिक विद्यालय पतरेगवा के सामने पहुंचे थे कि महराजगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों वृद्धों को ठोकर मार दिया। जिससे दोनों घायल होकर सड़क पर गिर गए। घटना को देख आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मेवालाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल नंदलाल को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजनों नन्दलाल को लेकर गोरखपुर जा ही रहे थे कि श्यामदेउरवा के पास रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। मृतक मेवालाल के ममेरे भाई जयराम ने बताया कि मेवालाल की कोई संतान नहीं है, वें अपने परिवार से अकेले जीवित व्यक्ति थे। जिस कारण वें विगत 30 वर्षों से पतरेगवा में ही अपने मामा के गांव रहते थे। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
——————-