सिंदुरियां
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंदुरिया शिकारपुर रोड पर बड़हरामीर शिवमंदिर गेट के सामने बड़हरा मीर निवासी चन्द्रभान विश्वकर्मा वृहस्पतिवार को शाम पांच बजे कंचनपुर से साइकिल से अपने घर जा रहे थे। अभी वह शिव मंदिर गेट से के सामने पहुंच कर मंदिर के तरफ मुड़ रहे थे कि सिंदुरियां के तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार जो नारायणपुर विजय पुत्र सुभाष मछली लादकर नारायण पुर जा रहा था साइकिल मे पीछे से जोर से ठोकर मारी और चन्द्रभान विश्वकर्मा वहीं गिर पड़े। उनके सर और पैर मे गंम्भीर चोट लग गई । लोगो के सहयोग से एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंम्भीर बनी हुई है।