


महराजगंज: थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र के बसहिया खुर्द में गुरुवार रात करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, एक एर्टिगा कार (UP 53 EM 1376) में सवार नौ लोग कैथवलिया पिपराईच, गोरखपुर से महराजगंज में एक शादी समारोह में जा रहे थे। उसी दौरान श्यामदेउरवा से महराजगंज की ओर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसमें दो गोबर लदी ट्रॉलियां टोचन से जुड़ी थीं, के टोचन हुक के निकल जाने से ट्रॉली सड़क पर लहराने लगी। पीछे से आ रही एर्टिगा कार अनियंत्रित ट्रॉली से टकरा गई।
हादसे में कार चालक सहित एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल व्यक्तियों और मृतकों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए सीएचसी परतवाल भेजा गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने घटनास्थल का दौरा किया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अनियंत्रित वाहनों और ओवरलोडिंग के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की बात कही है।
