अयोध्या: इन दिनों रामनगरी अयोध्या में बने सीएम योगी मंदिर को लेकर पूरे देश में चर्चा है। इन दिनों इस मंदिर को लेकर पूरे देश में चर्चा है। सीएम योगी का मंदिर बनवाए जाने की खबर पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। अयोध्या में पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या- प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित कल्याण भदरसा मजरे मोर्या का पुरवा में सीएम योगी के एक अनोखे समर्थक प्रभाकर मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया है। इस मंदिर में सीएम योगी की आदमकद मूर्ति लगाई है। प्रभाकर मौर्य मंदिर में सुबह शाम आरती पूजन भी करते हैं।
इस बीच खबर आ रही हैं कि अयोध्या के पास निर्मित योगी मंदिर से रविवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मूर्ति ही रहस्यमय स्थिति में गायब हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मूर्ति पुलिस की गाड़ी से आए लोग उठा ले गए जबकि पुलिस का कहना है कि मूर्ति मंदिर का निर्माण करने वाले प्रभाकर मौर्या ने स्वयं गायब की है। वहीं इसके बाद से प्रभाकर लापता बताया जा रहा है। उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। दूसरी ओर रविवार को राजस्व विभाग की टीम ने उक्त भूमि की पैमाइश भी की।
प्रभाकर मौर्या के चाचा रामनाथ मौर्या सहित आसपास के लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रविवार दोपहर नीली बत्ती लगी हुई पुलिस की गाड़ियां आईं और मूर्ति को मंदिर से उठाकर अपने साथ ले गईं। वहीं, प्रभारी निरीक्षक पूराकलंदर राजेश सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मूर्ति कौन और कहां ले गया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बताया कि संभावना है कि प्रभाकर ही अपने साथ मूर्ति ले गया हो क्योंकि अब उसका कोई पता नहीं चल रहा है। उसका मोबाइल भी स्विच आफ बता रहा है। प्रभाकर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि जल्द ही मेरठ नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने सीएम योगी के मंदिर में सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया है l
