Entertainment

BREAKING NEWS: ऐसे चलता था पोर्नोग्राफी का ‘खेल’?

हम अपने दर्शको को थोडा आसान भाषा में और समझा देते है, आखिर ये जो पुरा खेल है कैसे चलता था?

पुलिस की जांच में ये भी पता चला है की इस पोर्नोग्राफी रेकेड को चलाने के लिए मुंबई में मलाड पश्चिम के मटगांव में एक बंगला किराए पर लिया गया था जहां अश्लील फिल्मो की शूटिंग चलती थी, यहां तक ​​की जब पुलिस ने यहाँ छापा मारा तब भी अश्लील फिल्मो की शूटिंग चल रही थी ।

इन अश्लील फिल्मो और वीडियो को एक नहीं बल्कि कई साइटों पर अपलोड किया जाता था ।

यानि की किसी एक ऐप के लिए नहीं बल्कि कई सारी ऐप्स पर इन मूवीज को अपलोड किया जाता था और पैसे कमाए जाते थे ।

तो ऐसे चलता था पोर्नोग्राफी का ये पुरा ‘खेल’ ।

यही वह वगंला है जहाँ पे पॉर्न फ़िल्म की शूटिंग हुआ करती थी 

 

Most Popular