मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: सिंदुरिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक गुरुवार कोथाना प्रभारी रामकृष्ण यादव की अध्यक्षता में सम्पन हुया थाना प्रभारी ने बताया की जुम्मा की नमाज में कोई खनन ना होने पाए उन्होंने यह भी बताया कि सभी भाईचारे से रहे सभी लोग अपने अपने धर्म का निर्वाहन करें तथा शांति शांतिपूर्ण ढंग से जुम्मा की नमाज को अदा करें त्यावहार सभी का बराबर है और जो सहमे खलन डालेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी त्योहार को भाई चारे के साथ मनाएं कोई अगर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके साथ कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी । अगर ऐसी कोई दिक्कत आती है तो उसकी सूचना थाने में दें।
इस अवसर में सिंदुरिया थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव सहित चौकी इंचार्ज मिठौरा आरसी वरुण, एसआई नरेंद्र मिश्रा ,एसआई अंजनी कुमार, आदित्य कुमार ‘कृष्ण कुमार मौर्य ,प्रखर सिंह कुशवाहा, पंकज यादव, अजीत यादव, अमित यादव, श्यामल यादव, खुशबू पांडे, राखी सरोज , सहित और कई गांव के ग्राम प्रधान सहित थाने के सभी सिपाही मौजूद रहे।
