
महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चिउरहा मोहल्ले के रहने वाले 12 वर्षीय हिमांशु चौधरी का शव दुबौली नहर से बरामद हुआ है।
हिमांशु 24 अगस्त की शाम करीब 5 बजे गांव के प्राइमरी स्कूल के पास गोशाला के नजदीक खेल रहा था। उसी दिन परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता गणेश चौधरी ने आशंका जताई थी कि उनके बेटे को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है।
पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। परिजन और ग्रामीण कई जगहों पर बच्चे की तलाश कर रहे थे। बृहस्पतिवार की देर रात बच्चे का शव नहर से मिला। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
शुक्रवार सुबह आक्रोशित परिजनों ने फरेंदा हाईवे पर जिला उद्योग चौराहा के पास जाम लगा दिया। वे हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्र अधिकारी हाईवे जाम समाप्त कराने के लिए लोगों को समझा रही है।
