स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भागाटार में गुरुवार सुबह एक 16 वर्षीय किशोरी का शव घर की छत पर लगी कुंडी से लटका हुआ मिला। घटना लगभग सुबह 11:30 बजे की है।
मृतका की पहचान ग्रामसभा भागाटार निवासी नरसिंह रौनियार की पुत्री प्रतीक्षा रौनियार के रूप में हुई है। परिजनों ने जैसे ही किशोरी को लटका देखा, तुरंत शव को उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिन्दुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है और घटना की जांच की जा रही है।

