महाराजगंज के निचलौल एसडीएम और एसडीएम अपर का तबादला पर मुख्यमंत्री को अधिवक्ता संघ ने दिया ज्ञापन

शशिकला त्रिपाठी

महाराजगंज के जनपद निचलौल में एसडीएम निचलौल एसडीएम ऑफर का तबादला एचडीएमआई जिले में एसडीएम प्रमोद कुमार और एसडीएम राहुल देव भटको तबादला किया गया औराई ने एसडीएम जिले में जिनका नाम दिनेश मिश्रा, महेंद्र प्रताप , मनमोहन और सत्येंद्र 4 नए राष्ट्रीय जनपद से आए हैं जिले में अधिवक्ता संघ ने इस पर एक लेटर लिखकर माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है किया है कि और वहां पर उपस्थित रहे अध्यक्ष गोमती प्रसाद उपाध्याय व अन्य अधिवक्ता इस अपील किया है कि ईमानदारी और कर्मठता एवं कर्तव्य परायणता को भ्रष्टाचार ने परास्त कर दिया सरकार की करनी और कथनी में काफी अंतर है यही कारण है कि तहसील निचलौल जनपद महाराजगंज अधिवक्ता संघ जिला अधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार के आकस्मिक स्थानांतरण से काफी दुखी व सरकार के प्रति आक्रोशित है उन्होंने कहा कि हमारे तहसील में पहली बार कोई कर्मठ और राष्ट्रभक्त ईमानदार एसडीएम आए थे जो इमानदारी से अपना कार्य कर रहे थे जो इनके आकाश में स्थानांतरण से काफी दुखी हैं वह सरकार के प्रति आक्रोशित भी है उप जिला अधिकारी के रुप में श्री प्रमोद कुमार पीसीएस को प्राप्त कर आए थे परंतु अपने आपको जनप्रतिनिधि कहने वाले नेता क्षेत्र में सेल कर तस्कर एवं ड्रग माफिया से मिलकर उनको और खुद को लाभ पहुंचा रहे थे इस दृष्टि से अकारण शासन द्वारा अपना दबाव बनाकर व प्रभाव बनाकर अचानक ही उनका स्थानांतरण करवा दिया ऐसे में यह कहना अधिवक्ता जन का जायजा की सरकार की कथनी व करनी में काफी अंतर होता है मंच से भ्रष्टाचार शासन इस कृत्य से काफी असंतुष्ट है इस वेतन निकलो जनपद के जन आकांक्षाओं के अनुरूप सरकार से इस ऑफिसर के स्थानांतरण के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि उप जिला अधिकारी श्री प्रमोद कुमार का स्थानांतरण तत्काल रोकने की मांग भी किया है अधिवक्ता संघ ने निचलौल के और इस अधिवक्ता संघ में के इस मीटिंग में उपस्थित रहे अध्यक्ष गोमती प्रसाद उपाध्याय व अधिवक्ता भी उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *