हरियाणा : पंजाब और हरियाणा के बीच चंडीगढ़ के मुद्दे पर विवाद गहराता जा रहा है l पंजाब की मान सरकार ने चंडीगढ़ पर अपना दावा ठोका है और विधानसभा में चंडीगढ़ का हस्तांतरित करने का प्रस्ताव पास किया है l अब हरियाणा सरकार ने भी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है l इन सबके बीच, इस मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है l
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पंजाब सरकार का चंडीगढ़ के संबंध में विधानसभा में पास किया गया प्रस्ताव राजनीतिक जुमला है। चंडीगढ़ हरियाणा का था, है और रहेगा। प्रदेश के हितों से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे। इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में सभी राजनीतिक दलों को एकजुटता दिखानी होगी। सभी दलों को इस मामले पर अपनी राय स्पष्ट करनी होगी। पंजाब के साथ सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि एसवाईएल के पानी और हिंदीभाषी क्षेत्रों को लेकर भी विवाद है। ऐसे में सभी को प्रदेश के अधिकारों की पैरवी मजबूती से करनी होगी।
इस मुद्दे में चर्चा के लिए सोमवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री से मुलाकात समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। इससे पहले भी एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू कराने की मांग को लेकर सभी दलों के नेता राष्ट्रपति से मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात का प्रयास जारी है।
