मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़हरामीर निवासी बिकाऊ गुप्ता ने सिन्दुरियां चौराहे पर बेकरी की दुकान खोल रखी है । जिसमें बीती रात चोरी हो गयी । ऐसे में उनकी दुकान में रखा 40 हजार रुपया तथा बेकरी से सम्बंधित कुछ चीजें चोरी हुई हैं । इसकी जानकारी बिकाऊ गुप्ता ने स्वयं दी है ।
इस सम्बन्ध में सिंदुरिया थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि इस घटना के संबंध में उन्हें न तो कोई प्रार्थना पत्र मिला है और न ही ऐसी कोई जानकारी है ।
