टीवी सीरियल इमली के मेकर्स ने नए-नए ट्विस्ट के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने की ठान ली है। बीते दिनों ही खबर आई थी कि जल्द ही सुंबुल तौकीर खान स्टारर ‘इमली’ में विश्व गुलाटी की एंट्री होने वाली है। विश्व गुलाटी (Vishwa Gulati) जल्द ही इस सीरियल की शूटिंग शुरु कर देंगे। विश्व इस सीरियल में मयूरी देशमुख के अपोजिट नजर आएंगे। अब सुनने में आ रहा है कि विश्व गुलाटी के बाद मेकर्स जल्द ही ‘इमली’ (Imlie) में एक और एंट्री करवाने वाले हैं। एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी इस सीरियल में जल्द ही एंट्री मारेंगी।
चांदनी भगवानानी को आखिरी दफा संजीवनी के रीमेक में देखा गया था। तबसे चांदनी ने एक्टिंग की दुनिया से अलग ही हैं। लगभग एक साल के बाद फिर से चांदनी ने कमबैक करने का फैसला लिया है। टीवी सीरियल ‘इमली’ में चांदनी भगवानानी पल्लवी नाम का किरदार अदा करेंगी। चांदनी इस सीरियल में निशांत की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करेंगी। निशांत आदित्य का चचेरा भाई है, जोकि ल्यूकेमिया से पीड़ित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *