यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावी माहौल के बीच निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के तीन प्रत्याशियों की सूची जारी की। बांसडीह से केतकी सिंह, शाहगंज से रमेश सिंह और नौतनवा से ऋषि त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया है।
वहीं अपना दल (एस) ने विधानसभा चुनाव में दो प्रत्याशी घोषित किए है। प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज से जीतलाल पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से बसपा सरकार में मंत्री रहे राकेश धर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है।