Politics

यूपी चुनाव 2022: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी हो सकते है सपा में शामिल, अखिलेश से करेंगे मुलाकात

यूपी चुनाव 2022: इन दिनों यूपी चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है, एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी मे जाने का सिलसिला अभी भी शुरू है। इसी क्रम में प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी सोमवार शाम सपा में शामिल हो सकते हैं।

रीता जोशी ने भाजपा नेतृत्व से अपने पुत्र के लिए टिकट की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इसके लिए वह सांसदी से इस्तीफा भी दे सकती हैं लेकिन नेतृत्व ने उनके पुत्र को टिकट नहीं दिया।

उम्मीद लगाया जा रहा हैं कि उन्हें लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। मयंक सोमवार शाम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के बाद उनके पार्टी में आने और चुनाव लड़ने की दिशा तय होगी।

मयंक जोशी को कैंट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। सपा में अभी तक कैंट से महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, पवन मनोचा और सौम्या भट्ट सहित आठ लोगों ने आवेदन किया है।

Most Popular