यूपी चुनाव 2022: वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। सेवापुरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नील रतन पटेल उर्फ नीलू के समर्थन में पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो हर साल होली और दीवाली पर गरीबों को मुफ्त में एक-एक रसोई गैस सिलिंडर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर वर्ग और समाज को साथ लेकर चलने वाली भाजपा ने इस चुनाव में जो घोषणापत्र जारी किया है, उसका अक्षरशः पालन होगा। हर वादे को निभाया जाएगा। पक्की सड़कें, हर घर नल-जल, पक्का मकान, माताओं-बहनों को धुएं से निजात दिलाती हर घर में उज्जवला योजना, कम दर पर बिजली, माह में दो बार मुफ्त में राशन आदि सुविधाएं मुहैया कराई गईं।
कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमलावर राजनाथ सिंह ने सेवापुरी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के साथ 2017 के विधानसभा चुनाव से वाराणसी में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए में डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार चाहते हैं। राजनाथ सिंह ने ट्रिपल इंजन को परिभाषित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिशन और जनता के पार्टिसिपेशन के दम पर सरकार चलाएंगे।
