टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस को एक्टर यश दासगुप्ता अस्पताल लेकर आए थे. नुसरत जहां की इस खबर के बाद फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं. बच्चे के जन्म से पहले एक्ट्रेस ने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी.
उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही लोगों को पॉजिटिविटी का मैसेज दिया. फोटो में नुसरत बिना मेकअप के दिखीं और कैप्शन में लिखा- ‘डर के ऊपर भरोसा.’ हालांकि बच्चे के जन्म के बाद नुसरत जहां और उनका बेटा दोनों स्वस्थ हैं. अस्पताल में एक्ट्रेस का ख्याल रखने के लिए एक्टर यश दासगुप्ता मौजूद है. गौरतलब है कि बीते दिनों एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. उनके पति निखिल ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है वह उनसे अलग रह रहे हैं.
