सहारनपुरः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी यूपी में माहौल अब गरमाने लगा है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग मैदान पर सुबह साढ़े 10 बजे सहारनपुर की धरती से चुनावी शंखनाद करेंगे। रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच साझा करेंगे। इसके अलावा रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी लंबे समय बाद प्रधानमंत्री के साथ मंच पर दिखेंगे। इसके अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी रैली का हिस्सा होंगे। राधा स्वामी सत्संग मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों ने पूजा जोर लगा दिया है।
प्रधानमंत्री की रैली के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। भाजपाई खेमे का दावा है कि रैली में बड़ी तादाद में भीड़ जुटेगी। आयोजन स्थल के सामने सड़क के दूसरी तरफ प्रधानमंत्री का हेलीपैड बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्रियों और अन्य वीवीआईपी के हेलीपैड अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए हैं। रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री सहारनपुर लोकसभा के लिए कैराना लोकसभा के मतदाताओं को भी साधने का काम करेंगे। सहारनपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण मुस्लिम मतदाताओं पर भी विशेष फोकस रहेगा।
पश्चिमी यूपी में प्रधानमंत्री की यह दूसरी चुनावी रैली है। 31 मार्च को प्रधानमंत्री ने मेरठ से चुनावी रैली का आगाज किया था। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पहले भी सहारनपुर में चार बार आ चुके हैं। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 मार्च से शुरू हो रहा है। पहले चरण में बिजनौर, नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर चुनाव होगा। चुनाव की तैयारी में सभी राजनीति दल कूद गए हैं। अपने प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टी दिग्गज चुनावी सभाएं कर रहे हैं। प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं।
