बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में भेड़ियों ने पूरी तरह दहशत फैला रखी है। भेड़िए अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है, अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होने के बाद भी वन विभाग खुले में घूम रहे भेड़िया को पकड़ने को छोड़िये उसकी लोकेशन लेने में नाकाम साबित हो रहा है। महसी तहसील क्षेत्र के 55 से अधिक गांवों के साथ-साथ आसपास की तहसीलों में आतंक का पर्याय बने भेड़िया की चालाकी के सामने वन विभाग बेबस नजर आ रहा है।
वहीं ग्रामीणों पर वन्य जीवों के हमले भी नहीं थम रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत अब चरम पर पहुंच गई है। हांलांकि वन विभाग 10 सितंबर को मादा भेड़िया के पकड़े जाने के बाद हुए आठ हमलों को भेड़िया का हमला नहीं मान रहा है। लेकिन ग्रामीण उसे भेड़ियों का हमला ही मान रहे हैं। इन सबके बीच सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच दौरे पर रहेंगे। भेड़िया प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।
सीएम योगी आज महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के हमले में अपनों को गंवाने वाले परिवारों से मुलाकात करेंगे। आज मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे महसी ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। सीएम प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ प्रभारी मंत्री के अलावा वन राज्य मंत्री केपी मलिक और वन मंत्री अरुण सक्सेना भी मौजूद रहेंगे। वह 4:30 बजे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
वन विभाग ने अभी तक सिर्फ पांच भेड़ियों को ही पकड़ पाया है, छठे हत्यारे भेड़िये की तलाश अभी जारी है। आज यानी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।