बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे यूं तो अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते चर्चा में रहती ही हैं लेकिन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में हैं। दरअसल, पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूनम ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है जिसके बाद सोमवार की शाम को पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद पूनम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने कहा कि ‘सैम बॉम्बे पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभिनेत्री के सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।‘ पूनम और सैम के बीच हुए विवाद के बारे में अभी ज्यादा जानकारी का पता नहीं चला है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पूनम ने पति सैम बॉम्बे को गिरफ्तार करवाया हो। इससे पहले भी पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे पर मारपीट का आरोप लगाया है।