महराजगंज: आगामी त्यौहारों बारावफात, नवरात्र व दुर्गा पूजा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महराजगंज एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में आगामी त्यौहारों को परंपरागत, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि त्यौहारों के दौरान सामाजिक समरसता, शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारे को बनाए रखें। उन्होंने संबंधित विभागों को बिजली, पानी, सफाई, यातायात व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा ताकि लोग निश्चिंत होकर उत्सव मना सकें। उन्होंने आश्वस्त किया कि हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि त्यौहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा।




