Maharajganj

महराजगंज: सड़क में पेड़ व बिजली पोल होने से दुर्घटना की सम्भावना

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: सिन्दुरियां से शिकार पुर रोड़ तो बन गया  लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यह नहीं सोचा की रोड़ में जो पेड़ और बिजली पोल है। उन्हें हटाकर किनारे करवा दिया जाय। जिससे रोड़ पर दुर्घटना न हों ,यह रोड़ एक तरह से बाईपास रोड है जो गोरखपुर से आने वाले सीधे महराजगंज न जाकर शिकारपुर से सिन्दुरिया होते हुए ठूठीबारी तक चले जाते हैं। लेकिन इस रोड पर शिकारपुर चौराहे तथा मोहनापुर वैदिक गुरुकुल इण्टर मीडिएट कालेज के पास एक दम रोड़ में ही पोल है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना हों सकता है।जिसको लेकर क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत की है । जिसमें रामप्रकाश, संजय,पवन दूबे, नीरज, भरत शेषनाथ भारती ,पुणरीक मिश्रा रामाश्रय, चन्द्रशेखर आदि!

Most Popular

To Top