यूपी चुनाव 2022: रविवार को उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आजमगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला। लालगंज और दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मई खरगपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में न बुआ चलेगी न बबुआ, यूपी में चलेगा तो सिर्फ बाबा।
उन्होंने कहा कि आप लोग संकल्प लीजिए कि इस बार के चुनाव में भाजपा की जीत हो। उन्होंने जहां सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और 10 मार्च को भाजपा की सरकार बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि यूपी में 10 मार्च को भाजपा की ही सरकार बनेगी, इसके लिए लोगों से भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
सरकार बनने के बाद होली, दीपावली में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलिंडर दिया जाएगा। 14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान किया गया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को खासकर गरीबों को खूब मिला है। आयुष्मान कार्ड केवल आपके जिले में ही नहीं देश के किसी भी महानगर में काम करेगा।
यह तय किया गया है कि जल्द ही परिवहन बसों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी, जहां पर बहुत सस्ते दर में लोगों को भोजन प्राप्त होगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, लालगंज प्रत्याशी नीलम सोनकर, दीदारगंज प्रत्याशी डा. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
