टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता इतिहास दर्ज करने वाले नीरज चोपड़ा ने 13 दिन बाद पहला ट्वीट किया। बता दे की इस ट्वीट में नीरज ने सभी को धन्यवाद कहा है। 26 जुलाई के बाद नीरज का यह पहला ट्वीट है। नीरज ने अपने इस ट्वीट में लिखा, इस भावना को अभी भी महसूस कर रहा हूं। पूरे भारत और उसके बाहर, आपके समर्थन और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है। ये पल हमेशा मेरे साथ रहेगा।
बता दें कि भारत का नाम रौशन करने वाले नीरज ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रचा। फाइनल में नीरज ने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका था और वह शुरू से ही पहले स्थान पर चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने छठे प्रयास में 84.24 मीटर भाला फेंका। गौरतलब है कि साल 2017 में उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, जब सफलता की ख्वाहिश आपको सोने ना दे। जब मेहनत के अलावा और कुछ अच्छा न लगे…जब लगातार काम करने के बाद थकावट न हो…समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला है। बता दें कि नीरज ने इस ट्वीट को आज तक पिन करके रखा है।
