लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन गेट नंबर 14 के सामने गोसाईगंज स्थित जिला जेल से 9 महिला कैदियों को पुलिस वैन से कोर्ट में पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही गाड़ी में अचानक आग लग गई। हादसे के कारण वहां अफरातफरी मच गई।
आननफानन गाड़ी में बैठी नौ महिला कैदियों और 14 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक पुलिस गाड़ी तब तक काफी हद तक जल चुकी थी।
बता दें कि राजभवन गेट नंबर 14 के पास दोपहर 12 बजे कैदियों को ले जा रही पुलिस गाड़ी के इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते गाड़ी से आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग देख लोग चीख पुकार मचाने लगे। आननफानन चालक ने गाड़ी सड़क किनारे लगाई। इसके बाद महिला कैदियों व पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया। इसके बाद कैदियों को दूसरी गाड़ी से कोर्ट भेजा गया। महिला कैदियों को गोसाईगंज से वजीरगंज स्थित कोर्ट में ले जाया जा रहा था।
