महराजगंज
सिंदुरिया
प्रदेश में बेटियों और महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा शोहदों-मनचलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इस क्रम सिंदुरिया पुलिस ने विशेष अभियान चलाया गया।
एंटी रोमियो चेकिंग सूचना थाना-सिंदुरिया दिनांक 12/07/2024 समय- सुबह 7:00 से 9:00 चेकिंग स्थान का नाम उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर कंपोजिट, जूनियर हाईस्कूल पतरेगवा व सिंदुरिया चौराहा पर उप. नि.प्रियंका मौर्या ,उप. नि. सुनिल कुमार म. आ. अनुराधा शर्मा द्वारा बच्चों/महिलाओं को जागरूक किया गया तथा उनको हेल्पलाइन नंबरों 1090, 1098, 112 व धारा 363, 366, पाक्सों एक्ट 2012, गार्जियनशिप, विवाह आदि के बारे में बताया गया। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर चेतावनी दी गई।
