Elections news

यूपी चुनाव तीसरा चरण 2022: यूपी के तीसरे चरण की मतदान शुरू, 59 सीटों पर 2.16 करोड़ मतदाता करेंगे 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

यूपी चुनाव तीसरा चरण 2022: यूपी के तीसरे चरण में वोटिंग जारी है। तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान शुरू हो गया है।

चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया और लिखा कि भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, ‘आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें। पहले मतदान, फिर जलपान।

लखनऊ में यूपी के तीसरे चरण में वोटिंग जारी है। शिवपाल सिंह यादव भी जसवंत नगर से उम्मीदवार हैं। मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

इस चरण में सबसे चर्चित सीट करहल की मानी जा रही है। यहां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल से है।अखिलेश यादव और एसपी सिंह बघेल के अलावा शिवपाल सिंह यादव, सतीश महाना, रामवीर उपाध्याय, लुईस खुर्शीद, असीम अरुण और रामनरेश अग्निहोत्री की चुनावी प्रतिष्ठा आज मतदाताओं के हाथ है।

Most Popular