विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना संक्रमण के सभी प्रारूपों की निगरानी कर रहा है। इन वायरस के भी म्यूटेट हो कर नए रूप सामने आ रहे हैं। हाल ही में WHO ने महामारी बुलेटिन में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट म्यू को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ बताया है। कोरोना का यह नया स्ट्रेन जनवरी में पहली बार कोलंबिया में पाया गया था। म्यू वेरिएंट, जिसका वैज्ञानिक नाम B.1.621 है, यह जनवरी से लेकर अब तक दक्षिण अमेरिका और यूरोप समेत 39 देशों में पाया जा चुका है।
संक्रमण का यह नया वेरिएंट चिंता का कारण बन गया है क्योंकि एक बार फिर दुनिया के कई देशों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और डेल्टा वेरिएंट ऐसे लोगों को प्रभावित कर रहा है जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया है। बता दें कि एजेंसी ने अपने साप्ताहिक बुलेटिन में कहा, ‘म्यू संस्करण में म्यूटेंट्स का एक समूह है जो इम्यूनिटी से बचने के संभावित गुणों को दर्शाता है।’ म्यू के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चार और वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ इंटररेस्ट’ की श्रेणी में रखा है। यह वेरिएंट एटा, आयोटा, कप्पा और लैम्ब्डा है।