India

गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जल्द ही विदेशी नागरिकों के लिए विशेष श्रेणी का शुरू किया जाएगा ‘आयुष वीजा’

गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष के क्षैत्र में तीन बडे ऐलान करते हुए बताया कि भारत में उपचार कराने आने वालों को आयुष वीजा देंगे, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद को आयुष मार्का जारी करेंगे तथा देश में आयुष पार्क नेटवर्क विकसित करेंगे। जल्द ही विदेशी नागरिकों के लिए विशेष श्रेणी का ‘आयुष वीजा’ शुरू किया जाएगा।

इसकी मदद से विदेशी नागरिक यहां आकर पारंपरिक चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे। गुजरात के महात्मा गांधी मंदिर में बुधवार को तीन दिवसीय वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कहा, भारत जल्द ही पारंपरिक औषधि उत्पादों को मान्यता देने के लिए ‘आयुष चिह्न’ भी जारी करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, आयुष चिह्न देश के आयुष उत्पादों की गुणवत्ता को प्रामाणिकता प्रदान करेगा। नवीनतम तकनीक का उपयोग करके पुनरीक्षित उत्पादों को चिह्न दिया जाएगा। इससे विश्व के लोगों को विश्वास होगा कि वे गुणवत्तापूर्ण आयुष उत्पाद खरीद रहे हैं।

पीएम ने कहा की 1800 करोड़ से अधिक का हुआ आयुष क्षेत्र मंत्रालय ने पारंपरिक दवाओं के क्षेत्र में स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। मोदी ने कहा, यह पहली बार है, जब आयुष क्षेत्र के लिए निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पीएम ने कहा, 2014 में भारत में आयुष क्षेत्र करीब 300 करोड़ का था, जो अब बढ़कर 1800 करोड़ से अधिक का हो गया है। मोदी ने बताया साल 2022 में ही अब तक भारत के 14 स्टार्ट-अप्स, यूनिकॉर्न क्लब में जुड चुके हैं। बहुत ही जल्द आयुष के हमारे स्टार्ट अप्स से भी यूनिकॉर्न उभर कर सामने आएंगे।

Most Popular

To Top