न्यूज डेस्क महराजगंज

उत्तर प्रदेश। महाराजगंज जनपद में समाजवादी पार्टी के लिए जमीन तैयार चलने के बाद आखिरकार पार्टी ने जब निर्मेष मंगल को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना परिचय आज दाखिल किया। निर्मेष मंगल के नामांकन दाखिल होने की सूचना पर कार्यकर्ताओं में दीपावली जैसा जश्न देखने को मिला।

लेकिन इस जश्न में बाधा तब पड़ गई जब पर्चा दाखिल करने के बाद श्री मंगल को हार्टअटैक का दौरा पड़ गया। जिस कारण उन्हें जिला अस्पताल महाराजगंज में भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि 318 सदर विधानसभा महाराजगंज में सपा पार्टी की तरफ से लगातार जनता के बीच में अपनी पहचान बनाने वाले निर्मेष मंगल को पार्टी ने आखिरी समय टिकट नहीं दिया। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में आक्रोश था और जब खुद जनता निर्मेष मंगल के दरवाजे पहुंचकर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया।

तो उन्होंने जनता की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। लेकिन उनकी इस बीमारी से समर्थकों और उनके जानने वालों में एक भावनात्मक समर्थन भी देखने को मिला । वही जनता का कहना है कि समाजवादी पार्टी के लिए जमीन तैयार किया था । लेकिन समाजवादी ने गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर गीता रत्ना पासवान को टिकट दे दिया। जबकि निर्मेष पटेल तीन बार बसपा से चुनाव लड़ चुके हैं और अपने निकटतम प्रत्याशी को हर बार कड़ी टक्कर दी है ।

इस बार जनता को पूरी उम्मीद थी कि महाराजगंज सदर से निर्मेष मंगल की अगुवाई में सपा का परचम लहराएगा। लेकिन टिकट के बंटवारे में हुई गड़बड़ी को लेकर अब महाराजगंज जनता का आक्रोश समाजवादी पार्टी की तरफ भी देखा जा रहा है साथ ही साथ हर कोई अब यह कहने लगा है कि जमीनी नेता के तौर पर निर्मेष मंगल हमेशा जनता के साथ रहे हैं। इस कारण से अब जनता उनके साथ है ।पार्टी चाहे जो कोई भी हो जिताना निर्मेष मंगल को ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *